— हाई कोर्ट के विधि विशेषज्ञो मे मौजूद अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह है “खरी दुनिया” के वकील
प्रयागराज/ मऊ । उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे जनपद मऊ के कोतवाली मऊ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ खरी दुनिया द्वारा अवमान अधिनियम मे अर्जी दाखिल किये जाने की खबर है। अनिल ने अपराध संख्या २५७/२२ मे उच्च न्यायालय द्वारा समस्त न्यायिक प्रक्रियाओ पर रोक लगाने के आदेश की अवहेलना की है।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के विधि विशेषज्ञो मे सुमार अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने खरी दुनिया की तरफ से यह अर्जी दाखिल किया है। बतौर सुधीर कुमार सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली मऊ ने खरी दुनिया के पत्रकार और हाई कोर्ट के अधिवक्ता ब्रह्मा नंद पाण्डेय को थाना कोतवाली मे दर्ज अपराध संख्या २५७/२२ मे जिला एवं सत्र न्यायालय मऊ द्वारा जारी जमानत को निरस्त करने के लिए जो आवेदन दिया गया है, उससे मा उच्च न्यायालय के उस आदेश की इनके द्वारा अवमानना किया गया जिसमे हाई कोर्ट ने संबंधित अपराध संख्या से संबंधित समस्त न्यायिक प्रक्रियाओ पर रोक लगाई गई है।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए तथ्यों को छुपाकर “खरी दुनिया” के विद्वेषपूर्ण अभियोजन को जिला एवं सत्र न्यायालय मऊ मे जमानत निरस्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है जिसके परिणाम स्वरूप इंस्पेक्टर कोतवाली अनिल कुमार सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय मे अवमान अधिनियम की अर्जी दाखिल की गई है।