Breaking News

मऊ में डीएम और एसपी ने नगर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, शरारती तत्वों पर नजर


सरफराज अहमद
मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक डाक्टर इला मारन जी और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने नगर में शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह के साथ भरी पुलिस बल ने नगर के संवेदन शील और मिश्रित आबादी वाले इलाके में भ्रमण किया । भ्रमण दौरान संदिग्धों को लेकर पुलिस सतर्क देखी गई।

आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए डीएम और एसपी ने नगर में होलिका दहन स्थल और जुलूस मार्गो का भी निरीक्षण करते हुए खामियों के प्रति अधीनस्थ अफसरों को ताकीद किया । जिलाधिकारी एवं एसपी ने होली के पर्व पर लोगो को शुभकामनाएं देते हुए लोगो से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का आवाह्न किया , एसपी ने कहा कि चहूं ओर भाईचारा बना रहे इसके लिए लोगो को एक दूसरे के साथ मिलकर , एक दूसरे के सुख दुख को बांट कर रहना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि कही पर कोई भी शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। होली के दिन इलाके में कही कोई शरारती तत्व सिर न उठा पाए इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है , संदिग्धों को लेकर पुलिस अपने स्तर से उन्हें चिन्हित करते हुए उन पर नजर बनाए हुए है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.