Breaking News

मऊ में हैपी होली की शुभकामनाओं के साथ , सुरक्षार्थ सड़क पर मौजूद रहे पुलिस अफसर


ब्रह्म नंद पाण्डेय/ सरफराज अहमद
मऊ। होली दौरान शरारती तत्वों को लेकर पुलिस की निगाहे अपना काम कर रही है । शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर डीएम प्रवीण कुमार मिश्र और एसपी डाक्टर इला मारन जी के द्वारा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश है। निर्देशानुसार चाहे कोतवाली मऊ के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हो या फिर सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह या फिर थाना सरायलखंसी के शैलेश कुमार सिंह या दक्षिणटोला के धर्मेंद्र जी नगर के संवेदनशील इलाकों और वहां शरारती तत्वों को लेकर जिले की पुलिस सतर्क है ।

क्षेत्र में मौजूद अफसर सभी को सुरक्षित होने का एहसास करा रहे हैं तो शरारती तत्वों को उनके खिलाफ मिले सख्त निर्देश को अमल में लाने के लिए कटिबद्धता भी जाहिर कर रहे है।


बहरहाल पूरे जिले में लोग होली खेल रहे है कोई कन्हैया की रासलीलाओं का मंचन कर रहा है तो कोई भगवान शंकर की। कोई गुलाल लिए अपने प्रिय को अपने रंग में रंगने के इंतजार में रंग को धार दे रहा है तो की रंग में ही नहा रहा है तो किसी को नहला भी रहा है. ।

चहूं ओर रंग ही रंग है तो कोई ऐसा फ़ौहरा बना दिया है कि बस उससे रंग ही रंग बरस रहे है, लोग रंग और गुलाल लगाकर खुशी जता रहे है तो गुझिया और नमकीन में मठरी खाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दे रहे है। इनकी खुशियों में कोई शरारती तत्व न घुसे इसको लेकर जिले की पुलिस अपना काम कर रही है। फिलहाल चहूं ओर सौहार्दपूर्ण खुशी के माहौल को एक दूसरे को बधाईयां देते देखा जा रहा है। हैपी होली

होली बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा हुई नमाज

मऊ। होली के दौरान जुमे की नमाज में खलल डालने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश को अमल में लाने के लिए सुबह से ही पुलिस महकमा सड़क पर रहा । कोतवाल अनिल कुमार सिंह थाना सरायलखंसी प्रभारी शैलेश सिंह व थाना दक्षिण टोला प्रभारी धर्मेंद्र जी के बीच शरारती तत्वों को लेकर स्थापित समन्वय काबिले तारीफ रहा। आर ए एफ और पीएसी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी लोगो में प्रशंसनीय रही। जिले में कही से कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं रही।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.