Breaking News

मऊ मे आत्महत्या हुई नही आत्महत्या को उकसाने मे दर्ज हो गया मुकदमा

(ब्रह्मा नंद पाण्डेय )

मऊ ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस ने बिना आत्महत्या हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर एक और इतिहास रच दिया है। पुलिस के इस कारनामे का उदाहरण है थाना सरायलखनसी मे भाजपा के राकेश गुप्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमा ।


पुलिस सूत्रों के अनुसार मऊ जिले की पुलिस ऐसे ही एक मामले मे जिसमे धन का बिना व्यवहार हुए पुलिस द्वारा ३८६ जोड़ने के बाद उसे कुछ दिन पहले ही उच्च न्यायालय मे लानत मलानत झेलनी पड़ी है।

फिर एक दूसरे मामले मे पुलिस ने बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुए बिना आत्मह्त्या हुए थाना सरायलखनसी पुलिस भाजपा नेता राकेश गुप्ता के खिलाफ अपराध संख्या ३३/२०२४ पर भा द वि की धारा ३०६/५११ मे अपराध दर्ज कर हसी का पात्र बन गई है।

ऐसी घटनाओ को देखते हुए पुलिस को अभी और प्रशिक्षण की आवश्यकता की चर्चा शुरु हो गई है। उधर बताते चले कि विना किसी धन का व्यवहार हुए “खरी दुनिया” के खिलाफ ३८६ आदि का मुकदमा दर्ज करने के मामले मे मा उच्च न्यायालय द्वारा मांगे जाने के वावजूद पुलिस द्वारा प्रति सपथ पत्र दाखिल नही किया जा सका है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.