— ग्राम प्रधानों की जाँच ३० दिवस मे सम्पन्न करने का है शासनादेश ,सपथ पत्र से की गई शिकायतों को लेकर विभाग गंभीर नही
( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)
मऊ। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद और खैराबाद के ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मजदूरी आदि की रकम को सीधे हड़पने की शिकायत को गंभीरता से नही लिए जाने की खबर है।
खरी दुनिया ने विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना और कोपेगंज के क्रमशः ग्राम पंचायत खैराबाद व मीरपुर रहीमाबाद के ग्राम प्रधान और वाहा के सचिवों के द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए मजदूरी तक की रकम अपने बैंक खाते मे उतार कर हड़पने की शिकायत सपथ पत्र से बीते मई माह् मे सपथ पत्र के माध्यम से की थी।
शासनादेश के मुताबिक यह जाँच ३० दिनों के अंदर सम्पन्न हो जानी चाहिए, लेकिन कार्यालय मे ब्याप्त भ्रष्टाचार ऐसी जाँचों को दबाने मे कार्यवाही करने मे पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए जाँच नही कर रहा है। इस संदर्भ मे अब तक विभाग ने कोई कदम उठाया है भी क्या? को जानने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से सम्पर्कं किया तो किसी ने मुह नही खोला।
समय रहते यदी मामले मे जाँच नही की जाती है और इसकी सूचना खरी दुनिया को जरिये डांक नही दी जाती है तो खरी दुनिया अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होगी।