फेस् बुक आईडी से वायरल करने वाले भाजपा नजदीकी अनिकेत चौहान की आईडी और दर्ज मुकदमे की कॉपी
— कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने पर इलाके के रामकुमार चौहान ने संगठन संघ मांगी थी भीख
— भीख मांगती फुटेज को अपने फेसबुक आईडी से वायरल करने वाले भाजपाई अनिकेत चौहान को मुकदमे नही बनाया आरोपी
मऊ। कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने का आरोप लगाते हुए नगर मे घूम कर भीख मांगने वालो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते १५ फरवरी को भीख मांगते हुए वायतल फुटेज मे लोगो ने पुलिस पर “न्याय” के बदले रकम माँगने का लगाया था आरोप।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी अविनाश पाण्डेय ने वायरल वीडिओ की जांच कराकर कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने के आरोप को डिटर्जेन्ट से “धूल” दिया है। जाँच मे कोपागंज पुलिस द्वारा रकम माँगने का साक्ष्य नही मिला।
साक्ष्य नही मिलने के कारण मामले मे इलाके के झझवा निवासी तीन ब्यक्तियों साहित कुल ६ लोगो के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये है।
मजे कि बात यह रही कि भाजपा के नजदीकी अनिकेत चौहान के फेसबुक आईडी से वायरल फुटेज के मामले मे पुलिस ने मौन साध लिया है। वायरल करने वाले अनिकेत चौहान का पुलिस के मुकदमे मे नाम् क्यो नही ? पर चर्चाओ का बाजार गर्म है।
सोमवार को दुराचार के आरोपी एक और भाजपा नेता पर पुलिस के संरक्षण का आरोप लगा है। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत मे इलाकई पुलिस पर दुराचार के आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार नही करने का आरोप लगाती हुई, एफ आई आर को भी बहुत मुश्किल से दर्ज किये जाने की बात कही थी।