Breaking News

मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्व गोरखपुर के पत्रकार साहित २ के खिलाफ मुकदमा

दर्ज प्राथमिकी की कॉपी

–सहरोज निवासी मृत्युंजय राय और गोरखपुर के बताये जा रहे रिपोर्टर प्रदीप मिश्रा पर ४१९.४२०.१२० बी मे दर्ज हुआ मुकदमा

— अभ्यर्तियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर ५० हजार से ६ लाख तक मांग करने का मृत्युंजय पर लगा है आरोप

— धोखाधड़ी के आरोपी मृत्युंजय राय के पास से पुलिस ने बरामद किया प्रवेश परीक्षा के फोटो स्टेट की गई छ कापिया

( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय )

मऊ ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्षा २०२३ मे अभ्यर्थियों को पास करा नौकरी दिलाने के मामले मे थाना कोपागंज की पुलिस द्वारा गंगा प्रसाद विन्द की तहरीर पर एक पत्रकार साहित दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर है। पुलिस ने यह मुकदमा भा० द० वि० की धारा ४१९,४२० और १२० बी मे अपराध संख्या ३७/२०२४ के रूप मे दर्ज किया है।.थाना कोपागंज मऊ मे यह मुकदमा उप निरीक्षक गंगा राम विन्द की तहरीर पर दिनांक 16.02.2024 को दर्ज किया गया है।

तहरीर के मुताबिक 30नि0 गंगा राम बिन्द मय हमराह का विजय विश्वकर्मा का0 संजीव सिंह का० शिवबच्चन यादव मय सरकारी वाहन UP54 G 0181 जीप मय चालक का मंजीत कुमार के साथ भ्रमण पर् थे। इस दौरान आरक्षी भर्ती परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करते हुये डाड़ी चट्टी पर मौजूद रहकर संदिग्ध ब्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि इसी बींच उप निरीक्षक गंगा राम विन्द को मुखबिर नें आकर सूचना दिया गया कि ग्राम सहरोज निवासी मृत्युजंय राय पुत्र स्व० बैकुंठ राय सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियो से परीक्षा पास कराने का वादा करते हुये परीक्षा से पूर्व पच्चास हजार रूपये तथा कुल छः लाख रूपये प्रति ब्यक्ति मांग की गयी है इनके द्वारा ग्राम सहरोज के रहने वाले अजय राजभर, विजय राजभर, नीतेश राय, सर्वेश यादव जय नरायण त्रिपाठी से परीक्षा में पास कराने की बात हो चुकी है आज रेवरीढीह डायर्जन के पास मृत्युजंय राय रेवरीढीह निवासी सत्यम गौड़ से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के सम्बन्ध में बात चीत करने वाले है यदि जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है।

सूचना पर विश्वास करके 30नि0 गंगा राम विन्द मय हमराह मय मुखबिर के रवाना होकर रेवरीढीह डायर्जन से पहले सरकारी वाहन को खड़ा करके डायर्जन के पास पैदल ही छिपते छिपाते पहुंचे तो मुखबिर नें इशारा करके बताया कि साहब वही ब्यक्ति है जो डायर्जन के पास खड़े है, बताकर वापस मुड़कर चला गया कि हमराही कर्मचारीगण के मदद से डायर्जन के पास खड़े ब्यक्ति को पकड़ लिया गया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मृत्युजंय राय पुत्र स्व. बैकुठ राय निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ बताया पकड़े गये मृत्युजंय राय से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो इस दौरान मृत्युंजय राय ने बताया कि मैं सत्यम गौड़ से परीक्षा में पास कराने हेतु पैसे की बात चीत कर रहा था मैं इनको बता रहा था कि मेरे परिचित प्रदीप मिश्रा रिपोर्टर गोरखपुर है जिनका मो0न0 9621053991 है।

इनके माध्यम से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास करवा दूंगा इसकी ऐवज में कुल छः लाख रूपये के बात कर रहा था किन्तु इनके द्वारा पैसे देने में इंकार कर दिया इसके आलावा मैने ग्राम सहरोज के अजय राजभर, विजय राजभर सर्वेश यादव, जयनरायण त्रिपाठी, नीतेश राय के सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने हेतु पैसे की बात कर लिया है तथा इनके प्रवेश पत्र की छाया प्रति अपने सहयोगी प्रदीप मिश्रा को व्हाटसप से भेजा दिया हैं पकड़े गये मृत्युजंय राय द्वारा अपने साथी प्रदीप मिश्रा के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचकर परीक्षार्थियो से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के प्रलोभन देकर पैसो की मांग की गयी।

इनका यह कृत्य दंडनीय अपराध है पकड़े गये मृत्युंजय राय की नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो इनके पहने लोवर के दाहिने जेब से सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को पांच अदद् प्रवेश पत्र की छाया प्रति क्रमशः 1. अजय राजभर पुत्र गुड्डू राजभर रो0न0 1823803 2. विजय राजभर पुत्र गुड्डू राजभर रो0न0 3836483 3. नितेश राय पुत्र गुड्डू राय रो0न0 7837010 4. सर्वेश यादव पुत्र राम नाथ यादव रो0न0 5830240 5.जय नरायण त्रिपाठी पुत्र कृष्ण कांत त्रिपाठी रो0न0 31024123 बरामद हुआ तथा इनके कब्जे से मोबाइल फोन रेडमी 5G आसमानी कलर चालू हालात में जिसमें जियो कम्पनी का सिम जिसका नम्बर 9305355030 लगा है जिसका IMEI 1.

864985066987683 2.864985066987691 बरामद हुआ मोबाइल का व्हाटसप ऐप चैट खोलने पर प्रदीप मिश्रा से इनके व्हाटसप एप चैट व काल के प्रमाण तथा परीक्षार्थियो के प्रवेश पत्र भेजने के प्रमाण है जिसका उचित माध्यम से प्रिन्ट निकाला गया । तथा धारा 65B साक्ष्य अधिनियम के तहत लिया गया। मौके पर मौजूद सत्यम गौड़ पुत्र विजय गौड़ से पूछने पर बताया कि मृत्युंजय राय ने मुझे यहां बुलाया था और मुझसे सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने हेतु छः लाख रूपये मांग रहे थे मैने इंकार कर दिया इस बात की गवाही कही भी देने को तैयार है ।

हमराही कर्मचारी से सत्यम गौड़ के बयान का विडियो ग्राफी कराया गया। मृत्युजंय राय का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 419,420,120B भादवि का दंडनीय अपराध बताकर समय 21.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद पांच अदद् सिपाही भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र की छाया प्रति व एक अदद् मोबाइल को एंव पांच अदद् पांच अदद् व्हाटसप चैट के मुद्रित प्रति को एक पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर सील सर्व मुहर व नमूना मुहर तैयार कर कब्जा पुलिस में लिया गया गिरफ्तारी के समय जनता के गवाह सत्यम गौड़ मौजूद है फर्द मौके पर मुझ उ0नि0 द्वारा लिखकर पढ़कर सुनाकर एंव सर्व सम्बन्धित के आलामात बनवाये जा रहे है ।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.