Breaking News

मऊ मे भाजपा ने बिना अनुमति निकली रैली, शिकायत


मऊ। भाजपा और सुभासपा गठबंधन उम्मीदवारा के द्वारा बीती रात को प्रसाशन से बिना अनुमति शहर मे रैली निकालने के मामले को लेकर प्रसाशन गंभीर हो गया है। निर्वाचन नियमावली के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही की प्रक्रिया को अपनाये जाने की खबर है। मामले मे सपा के शिव प्रताप यादव ने नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत की है।


विभागीय सूत्रों के अनुसार बीते २९ मई २०२४ की रात ९ बजे को समाजवादी पार्टी उम्मीदवार राजीव राय की रैली निकाले जाने को लेकर नगर मजिस्ट्रेट मऊ द्वारा अनुमति दी गई थी।

अभी सपा उम्मीदवारा इस मामले मे रैली निकालते इससे पहले भाजपा सुभासपा उम्मीदवार अरविन्द राजभर ने उसी इलाके बिना प्रसाशनिक आदेश के रैली निकाल ली।

बिना आदेश रैली निकालने को लेकर समाजवादी नेता शिव प्रताप यादव ने नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत कर मामले मे कार्यवाही के लिए आवेदन किया गया है।

नगर मजिस्ट्रेट ने इस मामलेंको गंभीरता से लेते हुए मामले मे निर्वाचन नियमावली के अनुसार कार्यवाही का भरोसा दिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.