Breaking News

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दो फरवरी से लागू होगी साइबर तहसील

– केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उज्जैन से करेंगे लांच

भोपाल। साइबर तहसील परियोजना सम्पूर्ण प्रदेश में 02 फरवरी 2024 से लागू की जा रही है। इस दिन जिला उज्जैन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से सम्पूर्ण प्रदेश में साइबर तहसील को लांच किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले ने दी।

उन्होंने बताया कि उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रसारण वेब कास्टिंग एवं वेबकॉस्ट लिंक के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर किया जाएगा। इस संबंध में जिलों के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि जिले की सभी तहसील मुख्यालय पर साइबर तहसील के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। इस कार्यक्रम में तहसील स्तर पर सभी पटवारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। सभी तहसील मुख्यालय पर उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था करने कहा गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.