मऊ । जनपद क़े विकाश खण्ड रानीपुर के ब्राह्मण पुरा मे ग्राम प्रधान द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना की धज्जिया उड़ाई जा रही है। मनरेगा मजदूरों की जगह पर ग्राम पंचायत मे पोखरी खुदाई मे जैसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विकास खण्ड रानीपुर क़े ग्रामसभा ब्रह्मण पुरा में बुधवार क़े दिन दिन दहाड़े, महुवा पोखरा की खुदाई ग्राम प्रधान अमित कुमार और सीक्रेटरी कृष्णकुमार द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कराया जा रहा था। साथ में 5-10 मजदूर भी लगाए गये थे जो कि निशान मिटाने का काम कर रहें थे जब इस सम्बन्ध में प्रधान से पूछा गया तब उसने कहा कि, जिसको जो करना है कर ले,।
आलम यह है कि विकास खण्ड रानीपुर में प्रधान मनरेगा क़े अंतर्गत जे सी बी मशीन का उपयोग करके पोखरे कि खुदाई करके, फर्जी मास्टर रोल क़े जरिये अपने चाहितो क़े खाते में पैसे का भुगतान कराकर शरकारी धन का बन्दर बाट कर रहें है।
जब इस सम्बन्ध में सी डी ओ प्रशांत कुमार से बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमें मिली है,हमने रानीपुर बी डी ओ क़ो जाँच क़े लिए कहा है, जाँच में जो दोसी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाई कि जायगी,मनरेगा में जे सी बी का प्रयोग नहीं करना है।
बुधवार क़ो ही बी डी ओ रानीपुर मौक़े पर पहुंचे तब तक जे सी बी हटा दिया गया था, और प्रधान द्वारा बतया गया मिट्टी कड़ी होने कि वजह से ट्रेक्टर चलवाया गया है,।
ज़ब इस सम्बन्ध में बीडीओ रानीपुर से पूछा गया तो उन्होंने प्रधान द्वारा बताये गये बात क़ो ही बताया ज़ब उन्हे मौक़े का बीडीओ दिया गया जिसमें जे सी बी साफ चाल रहा है,तब बीडीओ साहब ने कहाँ कि बात सत्य है जे सी बी तो चल रही है किन्तु उनको भी अपना पक्ष रखने का मौका देंगे इसके बाद कार्यवाई करेंगे,