Breaking News

महिला समेत तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 50 किलो गांजा व नगदी बरामद

कानपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को रेल बाजार थाने की पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में एक महिला भी है। औरैया जनपद के साहेर थाना क्षेत्र के हुड़रीपुर गांव निवासी संगीता यादव उर्फ सुंदरी, हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिरौरी गांव निवासी रामबाबू यादव और दिवाकर यादव है।

एसीपी ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर काबू पाने के लिए सुदर्शन के तहत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रेल बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक विजय दर्शन गुरुवार को संदिग्धों की तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच सीओडी पुल के पास से तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस टीम ने तीनों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से तीन अटची बरामद हुई जिनमें अवैध रूप से गांजा ले जा रहे थे। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और 18 सौ रूपए नगद बरामद किया। बरामद किया गया गांजा लगभग 50 किलो ग्राम है। पुलिस टीम सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.