मुरादाबाद,। जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी महिला ने थाना क्षेत्र निवासी ईंट भट्टे पर ठेकेदारी करने के आरोपित ठेकेदार पर मारपीट का आरोप लगाया। बुधवार शाम को आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में रामपुर के कैमरी निवासी बाबू अपनी पत्नी के साथ छह साल से ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। काम के दौरान बाबू ने ठेकेदार से पैसे लिए थे। उन्होंने किसी और को पैसे दिलवाए थे। निर्धारित समय बाद भी पैसे नहीं दिए तो ठेकेदार लइक अहमद ने मजदूरों की बाइक भट्टे पर खड़ी करवा ली।
पैसे देने के बाद ही बाइक ले जाने की बात कही। ठेकेदार लईक अहमद ने बाबू की पत्नी मोबीना के साथ मारपीट की थी। मारपीट का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला से मारपीट करने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।