Breaking News

माफिया मुख्तार की मौत के बाद बलिया जिला जेल की व्यवस्था जांची गई !

– जिला जज, डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

बलिया। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डिक अरेस्ट से मौत के बाद यहां जिला जेल की व्यवस्था परखने शुक्रवार को जिला जज अशोक कुमार सप्तम, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और एसपी देवरंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से औचक पहुंचे। आलाधिकारियों ने जेलर को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिला जज और जिलाधिकारी ने कारागार के बैरक में रहने वाले कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए गए। इसके बाद अधिकारी जेल अस्पताल में पहुंचे और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा कि जेल में कैदियों को सही भोजन व नास्ता मिल रहा है की नहीं। हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की। महिला और अल्पवयस्क बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला जज ने कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुने और विधिक सहायता द्वारा उनका निराकरण सुनिश्चित करवाएं। निरीक्षण के दौरान अपर जिला न्यायाधीश सुरेंद्र प्रसाद, सीजेएम शांभवी यादव व जेलर राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.