आगरा। जनपद के हरिपर्वत थाना पुलिस की बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से आ रहे इनामी बदमाश से सामना हो गया। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
हरिपर्वत थाना क्षेत्र की पुलिस बीती रात्रि चुनाव आदर्श आचार संहिता को देखते हुए वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह मुड़कर भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली। पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली जा लगी और वह गिर गया। पुलिस ने घायल हालत में बदमाश को पकड़ते हुए मौके से तमंचा, कारतूत और बाइक को कब्जे में लिया।
हरिपर्वत पुलिस के मुताबिक घायल हालत में पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी परमजीत है। इस पर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। घायल को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई जारी है।