Breaking News

मुराबाद परिक्षेत्र में जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपित गुंडा एक्ट में पाबंद

मुरादाबाद, । मुरादाबाद परिक्षेत्र के जिलों में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आगामी लोक सभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस पेशेवर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की वर्तमान गतिविधि जांच रही है।

अपराध में सक्रिय लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में पुलिस ने बीते जनवरी और फरवरी माह में 605 आरोपितों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई की गई है। इसमें 165 आरोपितों को जिला बदर किया जा चुका है। इन आरोपितों में 13 लोग जिला बदर होने के बाद भी जिले में घूमते मिले तो पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि पिछले निर्वाचनों में हुए विवाद और उनके आरोपितों के मामले में भी अध्ययन कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिक्षेत्र के जिलों में गुंडा अधिनियम के तहत कुल 605 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें सबसे अधिक बिजनौर में 173, अमरोहा में 171, मुरादाबाद में 155, रामपुर में 67 और संभल में 39 मामले गुंडा अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.