हाल ए जिला विकास अभिकरण मऊ
मऊ। जिले के एक विकास खंड मे स्थापना बाबू के पद पर तैनात एक ब्यक्ति द्वारा तथ्यगोपान और जालसाजी की बदौलत मृतक आश्रित कोटे मे नौकरी हथियाये जाने की खबर है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार एक ब्यक्ति के द्वारा मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हथियाये ब्यक्ति के द्वारा चाचा के मरने के बादक्ष् तथ्यगोपण और जलसाजी कर नौकती हथियाने को लेकर शासन मे शिकायत दी जा चुकी है।
इस शिकायत के बाद विभाग मौन साधे बचाव मे है जबकी मामला फ़्रॉड करते हुए सरकारी धन को हड़पने का है।
सूत्रों पर यकीन करे तो बाबू दूरदृष्टि रखने वाले ब्यक्ति है। बाबू ने अपने चाचा की मौत के बाद खुद को उनका दत्तक पुत्र बताकर जिला बिकास अभिकरण मे नौकरी हथियाने मे सफल रहे है वर्तमान मे वह जिला मुख्यालय से दूर दो विकास खंडो मे अवस्थापना बाबू के पद पर तैनात है। एक भजपा नेता द्वारा इस मामले मे शासन मे शिकायत भी की गई है।