–3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 1,47,0़97 परीक्षक नियुक्त
प्रयागराज,। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 31 मार्च तक यानि कुल 13 दिवसों में करायेगा। कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1,47,097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने सोमवार को बताया कि होली के मद्देनजर 24 से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 एवं इण्टर में 25,77,997 यानि कुल 55,25,308 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94,802 तथा इण्टर की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि हाईस्कूल मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इण्टर के लिए 116 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। 13 मिश्रित मूल्यांकन केन्द्रों पर हाईस्कूल व इण्टर दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होगा। इस प्रकार कुल 260 केन्द्रों में से 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है।