– सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांची जाएंगी कापियां
मीरजापुर, । माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के बाद 16 मार्च से आरंभ हो रहे कापियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक चलेगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जनपद के तीन केंद्रों पर 143 डिप्टी हेड और 1334 परीक्षक दो लाख 65 हजार 683 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। परीक्षकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किया गया है। शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन राजस्थान इंटर कालेज में और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन बाबूलाल जायसवाल इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज में होगा। 23 डिप्टी हेड और 230 परीक्षक 46 हजार 463 कापियों का मूल्यांकन करेंगे। अभी तक 20 हजार 439 कापियां पहुंच चुकी हैं।
बाबूलाल जायसवाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वंशीधर तिवारी के अनुसार 21 डिप्टी हेड और 146 परीक्षक आवंटित 46 हजार कापियों का मूल्यांकन करेंगे। अभी तक 20 हजार कापियां बोर्ड की ओर से भेजी गई हैं। राजस्थान इंटर कालेज में हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन होगा। प्रधानाचार्य अशोक कुमार के अनुसार आवंटित एक लाख 73 हजार 220 कापियों के मूल्यांकन के लिए 99 डिप्टी हेड और 958 परीक्षक लगाए गए हैं। वर्तमान में 50 हजार कापियां पहुंच चुकी हैं।