सम्बोधन् दौरान ओपी राजभर की तस्वीर
मऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद मे मंत्री बनने के बाद सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर के तेवर बदल गये है। उनके अनुसार सीएम के बाद यदि किसी के पास पावर है तो वह ओम प्रकाश राजभर के पास है। ओपो ने एक कार्यक्रम मे लोगो को मंच से दी जानकारी।
उत्तर प्रदेश के मंत्री परिषद मे मंत्री बनने के बाद मऊ की जनता के वीच सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर अपने पावर का लोगो को एहसास कराने मे जुट गये है।
ओम प्रकाश जिले के एक कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की अब किसी भी थाने मे पीड़ितों की सुनी जाएगी बशर्ते वह थाने मे पिला गमछा लेकर थाने मे जाए।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सूबे मे मुख्यमंत्री के बाद यदि किसी के पास “पावर” है तो वह ओम प्रकाश राजभर के पास है.। उन्होंने यह भी कहा कि वे सीधे प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से जुड़े है।