रायबरेली। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पुलिस कर्मियों को चकमा देकर एक आरोपित शुक्रवार को न्यायालय से भाग निकला। जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फ़रार आरोपित की पुलिस तलाश में जुटी गई है। दीवानी कचहरी से आरोपित के फरार होने से वहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।
उल्लेखनीय है कि अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में थाना क्षेत्र के गुलाब शाह का पुरवा निवासी नदीम पुत्र शाकिर को जिला जेल से रायबरेली के दीवानी न्यायालय लायी थी। जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया। कैदी एनडीपीएस के मामले में एक साल से जिला कारागार में बन्द था।
कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। सीसी फुटेज देखा जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। जेल प्रशासन की ओर से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।