Breaking News

राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ा कर किया गया 1200 करोड़ रुपये

नई दिल्ली,। केंद्रीय आयुष मंत्री ने सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 तक एनएएम के एक घटक के रूप में राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के माध्यम से आयुष मंत्रालय ने 12,500 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एएचडब्ल्यूसी) के संचालन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये कर दी गई है।

पटना में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि योग और आयुष पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। आयुष मंत्रालय राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत अपने संबंधित राज्य वार्षिक कार्य योजनाओं (एसएएपी) के माध्यम से राज्य सरकारों के प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यों से आयुष सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर जोर देने की भी अपील की।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.