वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव गांव के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार शाम रेलवे लाइन पार करते समय दो युवक विभूति एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। ट्रेन के जाने के बाद राहगीरों की नजर रेलवे लाइन पर पड़ी तो चौक गए। ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलते ही रोहनिया पुलिस के साथ आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई।
मड़ाव गांव के रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार शाम लगभग सात बजे चोलापुर के चमरहा अल्लोपुर गांव निवासी शिवम पटेल 18 वर्ष और जयप्रकाश उर्फ महेश पटेल 26 वर्ष रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान इलाहाबाद की तरफ से बनारस की ओर जा रही विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए । हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जयप्रकाश उर्फ महेश मजदूरी का काम करता था। हादसे की जानकारी पर महेश के पिता रमेश उर्फ कल्लू ,मां सुशीला देवी, पत्नी तारा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। जयप्रकाश को पुत्र भी है। दूसरा मृत युवक शिवम पटेल करौदी से आईटीआई कर रहा था।