लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में मंगलवार की शाम को पुलिस विभाग में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त कैलाश चंद्र ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उनकी किडनी खराब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
भांजे अंशुल ने बताया कि 73 वर्षीय उसके मामा कैलाश चंद्र का डायलिसिस चल रहा था। मामी पुष्पा का बहुत पहले ही निधन हो चुका और मामा के इकलौते बेटे की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वह किडनी रोग से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुझे गोद ले रखा था और मेरी शादी भी उन्होंने ही करायी थी। इसके बाद से हम पति-पत्नी मामा की देखभाल कर रहे थे।
मंगलवार दोपहर को मामा कैलाश अपने घर में नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। दूसरी मंजिल के कमरे में मामा का खून से सना शव और पास में ही उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी मिली। भांजे ने बताया कि मामा ने एकाकी जीवन और अपनी बीमारी से त्रस्त होकर यह कदम उठाया है। फिलहाल गुडम्बा थाना की पुलिस ने घटनास्थ्ल की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।