कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई दुर्घटना की घटना को सोशल मीडिया में लूटपाट एवं भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ नोटिस देकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी रविवार को पुलिस उपायुक्त मध्य राम सेवक गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि रविवार रात बजरिया थाना क्षेत्र के पी रोड निवासी रजत पांडे पुत्र संजू पाण्डेय ने रविवार की देर रात पुलिस को सूचना दिया कि उसके साथ मारपीट की घटना हुई है। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो रजत नशे में था। हालांकि उसका मेडिकल भी कराया गया। पूछताछ के दौरान रजत पांडेय ने बताया कि लखनऊ स्थित आबकारी विभाग में एस.के. कम्पनी के माध्य से वाहन चलता है। वह सिपाही नहीं है।
उन्होंने बताया कि रजत के पिता संजू पांडे बजरिया थाने में दर्ज मुकदमों के मुताबिक एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ भी कई जांच जारी है। पुलिस टीम ने पूरे प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। जिसमें लूटपाट जैसे कोई वारदात ही नहीं हुई है और न ही रजत पांडेय कोई सरकारी कर्मचारी है।
जबकि सोशल मीडिया में कुछ लोग भ्रामक खबर चला रहे है। ऐसे लोगों के संबंध में जांच की जा रही है। इस संबंध में नोटिस देने के साथ ही उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।