नई दिल्ली, । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, भारती पवार, शोभा करंदलाजे, अनिल बलूनी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नाम शामिल हैं। इस सूची में 15 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसके साथ 10 अनुसूचित जाति और 9 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।
दिल्ली के सात में से दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की भी घोषणा की गई है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चांदोलिया को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन 72 उम्मीदवारों के नामों को तय किया गया था।