Breaking News

लोकसभा चुनावः मध्य प्रदेश की शेष तीन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार

भोपाल,। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की शेष बची तीन संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेन्द्र पटेल और मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है। इन उम्मीदवारों की घोषणा के साथ प्रदेश की सभी 29 संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों के लिहाज से स्थिति साफ हो चुकी है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इससे पूर्व तीन सूचियां जारी की थी। जिसमें एक सूची में 10, दूसरी सूची में 12 और तीसरी तीसरी सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इस तरह कांग्रेस ने 25 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। वहीं, तीन सीटों पर लंबे समय से मंथन चल रहा था। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को तीन राज्यों के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश के तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने मुरैना-श्योपुर सीट से सत्यपाल सिकरवार ‘नीटू‘ को उम्मीदवार बनाया है। सिकरवार सुमावली से भाजपा विधायक रहे हैं। उन्हें 2020 में हुए विधानसभा उपचुनाव में भितरघात के आरोपों के चलते भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। सत्यपाल सिकरवार के बड़े भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस विधायक और भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर महापौर हैं। वहीं, ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मौका दिया गया है, जबकि खंडवा से नरेन्द्र पटेल को टिकट दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एक खजुराहो सीट इंडी गठबंधन के तहत हुए समझौते के चलते समाजवादी पार्टी को दी गई। सपा ने खजुराहो से मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.