– 10 हजार रुपये से अधिक का चेक से होगा भुगतान
मीरजापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र मीरजापुर लोकसभा सीट में शामिल हैं। पिछली बार प्रत्याशी के खर्च की सीमा 70 रुपये लाख थी, जबकि इस बार 95 लाख रुपये होगी। प्रत्याशी को हर खर्च का ब्योरा आयोग को देना होगा। 10 हजार रुपये तक ही नगद भुगतान हो सकेगा। इससे ज्यादा का भुगतान चेक, डीडी या ऑनलाइन मोड से होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार निर्वाचन व्यय के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को अलग से बैंक में खाता खोलना होगा। बैंक खाता एकल अथवा निर्वाचन एजेंट के नाम से संयुक्त हो सकता है। बैंक खाता नामांकन के कम से कम एक दिन पूर्व का होना चाहिए। निर्वाचन संबंधी संपूर्ण व्यय इसी खाते से किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान खोले गए बैंक रेखांकित आदाता को चेक से सभी निर्वाचन व्यय किया जाएगा।
प्रत्याशी व्यय मद में सिर्फ 10 हजार रुपये की नकद राशि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान खर्च कर सकेगा। किसी से प्राप्त नकद, ऋण, चंदा को सर्वप्रथम रजिस्टर में नकदी देने वाले का नाम, निवास विवरण दर्ज करना होगा। दिनांक सहित धनराशि निर्वाचन के उद्देश्य से खोले गए बैंक खाते में जमा किया जा सकता है। नकद बैंक खाता से आहरित करने के पश्चात गुलाबी रजिस्टर में दर्ज करना होगा। अधिक धनराशि निकालने पर संबंधित व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज करना होगा। किसी भी माध्यम से निर्वाचन के लिए प्राप्त संपूर्ण धनराशि को खाते में जमा कराएगा। सभी व्यय चेक से करना होगा। निकासी करने के बाद रकम को बाउचर के साथ भुगतान करना होगा। प्रेक्षक व्यय रजिस्टर का कम से कम तीन बार जांच करेंगे।
25509 युवा पहली बार करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव में जनपद में 18 से 19 आयु के 25509 युवा पहली बार मतदान करेंगे, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 35457 मतदाता भी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देंगे।
विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा क्षेत्र — मतदाता
छानबे (अ.जा.) — 369860
मीरजापुर —– 400306
मझवां ——- 400931
चुनार ——- 356034
मड़िहान —— 370674
कुल ——– 1897805