बलिया,। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों का आना शुरू हो गया है।
अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी सोमवार को गड़वार थाना क्षेत्र में पहुंची तो प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के नेतृत्व में फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने जनपदवासियों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है। लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी। इस मौके पर पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।