लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शनिवार को कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण कराया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा। संवेदनशील-अति संवेदनशील इलाकों में पूरी नजर रखी जा रही है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर खास रणनीति बनाई गई है। वहीं जहरीली शराब, अवैध शस्त्रों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी निगरानी करेगी। सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।