नई दिल्ली। वरिष्ठ फिल्म समीक्षक एवं अध्येता प्रहलाद अग्रवाल ने साहित्यकार अजय कुमार शर्मा की पुस्तक ‘बॉलीवुड के अनकहे किस्से’ का शुक्रवार को दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण किया। पुस्तक का प्रकाशन संधीश पब्लिकेशन ने किया है।
यह पुस्तक हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी के लिए पिछले दो वर्षों में सिनेमा पर उनके साप्ताहिक कॉलम “बॉलीवुड के अनकहे किस्से” के चुनिंदा लेखों का संकलन है। इस पुस्तक का नाम भी लेखक ने कॉलम के नाम पर ही रखा है।
पत्रकारिता और साहित्य सृजन में लंबा अनुभव रखने वाले अजय कुमार शर्मा चार दशकों से देश की प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में साहित्य, संस्कृति, नाटक, इतिहास, सिनेमा और सामाजिक विषयों पर निरंतर लेखन करते रहे हैं। वर्तमान में वो साहित्य अकादमी के सहायक संपादक हैं।
इन लेखों की खास बात ये है कि इनके ज़रिए वे हिंदी सिनेमा के इतिहास को लेकर नई-नई शोध आधारित सामग्री सामने लाते रहे हैं। ये किस्से महज़ गॉसिप न होकर उस दौर में सिनेमा से जुड़े तौर-तरीके, सोच-संस्कृति और कार्यशैली की दिलचस्प जानकारी देते हैं।
फिल्म समीक्षक प्रहलाद अग्रवाल ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि सिनेमा आधुनिक नाट्य शास्त्र है और इस पर इसी प्रकार के गंभीर लेखन की आवश्यकता है। साहित्यकार प्रताप सिंह ने किताब की रोचकता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी भाषा ही फिल्मों पर गंभीर लेखन को लोकप्रिय बनाने में सफल होगी।
प्रकाशक हरिकृष्ण यादव ने आशा व्यक्त की कि अजय कुमार शर्मा की यह नई पुस्तक सिनेमा के ऐसे तमाम अनजान और दिलचस्प पहलुओं को सामने लाएगी, जो सिनेमा के स्याह और उजले पक्षों के पीछे छिपे हुए हैं।