Breaking News

सपा ने सात सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, भदोही सीट दी टीएमसी को

लखनऊ,। समाजवादी पार्टी(सपा)ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा के सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में एक सीट गठबंधन के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को दी है।

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। सपा ने पीडीए गठबंधन के दावे को पूरा करते हुए इस बार बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से विजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर वाल्मीकि, लालगंज से दरोगा सरोज को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। जबकि एक सीट आईएनडीआईए गठबंधन की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खाते में दी है। विपक्षी गठबंधन ने भदोही से तृणमूल कांग्रेस की टिकट ललितेश पति त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.