Breaking News

समाजसेवी के निधन पर कैबिनेट मंत्री ने जताई संवेदना-डॉ संजय सिंह सहित परिजनों से मिलकर बांटा दुःख



मऊः उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास एवं उर्जा कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने समाजसेवी जगत नारायण सिंह के निधन पर घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त किया। शनिवार को दोपहर बाद शारदा नारायण हास्पिटल पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री ने निदेशक डॉ संजय सिंह व डॉ सुजीत सिंह के साथ जगत नारायण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके उपरांत वह डॉ सिंह के बड़े भाई अरुण कुमार सिंह, मां शारदा देवी, डॉ एकिका सिंह, डॉ मधुलिका सिंह सहित अन्य परिवारीजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज में अपने कार्यों से पहचान बनने वाले जगत नारायण सिंह हमेशा याद रखे जाएंगे। शारदा नारायण ग्रुप ऑफ हास्पिटल के संरक्षक के रुप में उनका योगदान सदा ही लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर रोटरी क्लब अध्यक्ष अजीत सिंह, पुरुषार्थ सिंह, सूरज राय, पत्रकार जगदीश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.