नई दिल्ली। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने सदन के सदस्य सुकांत मजूमदार के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पश्चिम बंगाल के डीजीपी, बशीरहाट के एसपी और अतिरिक्त एसपी को नोटिस जारी कर समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
लोकसभा सूत्रों के मुताबिक डीजीपी राजीव कुमार, एसपी हुसैन मेहदी रेहमान और अतिरिक्त एसपी पार्थ घोष को नोटिस जारी कर सोमवार को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यहां उनसे मजूमदार के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार, जोर-जबरदस्ती और जीवन को खतरे वाली चोटों के संबंध में मौखिक साक्ष्य लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ताकी में बुधवार को पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की हालात गंभीर है। वे आईसीयू में हैं।
गृह मंत्रालय से भी विशेषाधिकार समिति ने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि यह अधिकारी उनके समक्ष पेश हों।