– एटीसी प्रभारी ने पायलटों का किया स्वागत, प्रयागराज के लिए रवाना
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार को पहली बार भारतीय वायुसेना का सुखोई 30 लड़ाकू विमान उतरा। विमानतल पर पायलटों के उतरते ही बाबतपुर के एटीसी प्रभारी अजय पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों लड़ाकू विमानों को वाराणसी और आसपास के हवाईपट्टी में चक्कर काटते देख लोगों में भी उत्सुकता रही। लड़ाकू विमानों के उतरने के पहले रनवे को खाली कराया गया। बरेली से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर वायु सेना के युद्धाभ्यास में शामिल होने आए सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। लगभग एक घंटे तक लैडिंग के बीच सुखोई ने ईंधन लिया और प्रयागराज के लिए उड़ान भरी।
माना जा रहा है कि लड़ाकू विमान सुखोई 30 का वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग युद्ध अभ्यास का एक हिस्सा रहा। जिसे पायलटों ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। अभ्यास के बीच बाबतपुर एयरपोर्ट के निर्धारित रनवे पर अन्य विमानों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा ।
भारतीय वायु सेना का शनिवार से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ‘गगन शक्ति’ युद्धाभ्यास का आगाज हुआ। इसमें साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी पर विमान रिहर्सल कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे के आसपास युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों में विमानों की लैंडिंग का रिहर्सल किया जा रहा है। ‘गगन शक्ति’ अभ्यास में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान जगुवार, सुखोई, मिराज-17, एमआई सहित अन्य अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शामिल है।