मऊ। सुभासपा, राजभर समाज की पार्टी न होकर केवल बाप बेटा की पार्टी है। यह कहना सुभासपा के बागी नेता रामजीत राजभर का है। मीडिया से बातचीत मे रमजीत ने सुभासपा के ओपी राजभर से कई सवाल भी किये है।
राम जीत राजभर ने मीडया से बातचीत मे कहा की घोसी लोकसभा सीट से भाजपा गठबंधन ने सुभासपा के अरविन्द राजभर को टिकट दिया है और यह टिकट उनके खाते गया है तो वे चुनाव लड़े, लेकिन वे किस मुँह से जनता के बींच वोट मांगने जाएंगे? उन्होंने सवाल किया कि क्या वे योगी बाबा को मठ पर वापस भेजनें की धमकी दिये थे, बाजा बजवाने की धमकी दिये थे, क्या इसी के नाप पर वह जनता से मत मांगेगे ?
उन्होंने कहा की सुभसपा राजभर समाज की पार्टी नही होकर अब बाप बेटा की पार्टी है।