लखनऊ,। लखनऊ की बीबीडी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाराबंकी निवासी सुजीत शाह को गिरफ्तार किया। सुजीत शाह ने सूद पर ब्याज की धनराशि मांगते हुए व्यापारी हर्षित टंडन को इस कदर परेशान किया कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
बीबीडी थाने की पुलिस ने लिखे गये मुकदमे में सुजीत शाह को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर जेल भेजा। सुजीत शाह ने सूद पर ब्याज की धनराशि के लिए बार-बार हर्षित पर दबाव बनाया। ब्याज बढ़ाता गया और एक दिन हर्षित का मकान भी अपने नाम करा लिया। इसके बाद भी सुजीत नहीं माना और ब्याज की धनराशि मांगता रहा। इसके बाद 14 मार्च को हर्षित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी।