Breaking News

सेवा भारती के माध्यम से लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

सरफराज अहमद

150 से अधिक लोगो का किया शुगर बीपी की जांच जरूरत मंद लोगो का किया गया सहयोगमऊ।उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के नगर क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के मेंन गेट के सामने विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के 99 वर्ष पूर्ण होने और शताब्दी वर्ष के आरंभ के अवसर पर सेवा भारती इकाई मऊ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और आकस्मिक सहयोग हेतु शिविर लगाया गया है।जिसमे आए हुए श्रद्धालुओं व आगंतुकों की बीपी शुगर सहित अन्य जांच की गई और शारदा नारायण हॉस्पिटल के चैयरमैन व सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डा०संजय सिंह तथा उनके अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ द्वारा करीब 125 से अधिक लोगो को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया साथ ही एनर्जी ड्रिंक भी पिलाया गया। वही डा० संजय सिंह ने कहा की यह आयोजन सेवा भारती के मध्यम से निशुल्क किया गया है आगे भी अन्य कार्यक्रम सेवा बस्तियों में सेवा भारती के मध्यम से किया जायेगा।वही सेवा भारती के महामंत्री विवेक सिंह ने बताया कि सेवा भारती प्रायः सेवा का कार्य करती रहती है इस तरह का कार्यक्रम हमलोग समाज के उपेक्षित लोग जो किसी तरह की चिकित्सकीय इलाज हो या अन्य कोई सुविधाओ के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे है। उन्हे सही मार्गदर्शन किया जाता है और मुख्य धारा में जोड़कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। जैसे सेवा भारती के मध्यम से निशुल्क बाल संस्कार केंद्र का संचालन, सिलाई कढ़ाई केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र आदि कराया जाता है और उपेक्षित परिवार के लोगो को आत्म निर्भर बनने के लिए सही मार्गदर्शन दिया जाता है। आगे भविष्य में अन्य कई और कार्य किया जाना है जैसे निशुल्क विधिक सहायता केंद्र और पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग करना आदि रहेगा। इस दौरान डा० सुजीत सिंह, प्रशांत रत्नम सिंह, राहुल सिंह ,रुद्र प्रताप सिंह , पारस मणि सिंह उर्फ दीपू व शारदा नारायण अस्पताल की टीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.