मऊः प्रदेश सरकार द्वारा डॉ भीमराव स्पोर्ट स्टेडियम मऊ में एस्ट्रोटर्फ सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किए जाने पर जिला क्रिकेट संघ में हर्ष का माहौल है। सुविधाओं के उदघाटन के अवसर पर क्रिकेट संघ ने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगव विकास व उर्जा मंत्री एके शर्मा जी का आभार व्यक्त किया। संघ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि विगत वर्षों में इस कमी से जुझते स्टेडियम में इन सुविधाओं के होने से खिलाडियों में गुणात्मक परिवर्तन आएगा। इन सुविधाओं की मांग बहुत पहले से की जाती रही है। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की प्रतिभाओं के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयास को नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा जी सकार रुप दे रहे हैं। जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। एस्ट्रोटर्फ सहित अन्य सुविधाओं के होने से खिलाड़ियों का उच्चस्तरीय विकास होगा। डा सिंह ने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के मंच प्रदान करने के लिए संघ प्रतिबद्ध है।
Breaking News