-सेतु निगम और लोनिवि के बड़े अभियंताओं पर कार्र$वाई के लिए शासन लेटर भेजने के आदेश
हमीरपुर,। जिलाधिकारी ने राहुल पाण्डेय ने मंगलवार को एनएच 34 पर हो रहे जाम की दृष्टिगत आज सेतु निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की हमीरपुर बाईपास पर कराए जा रहे कार्य की समीक्षा की एवं बेतवा पुल पर कार्य के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिशासी अभियंता से कहा कि इस पुल का कार्य की स्वीकृति मार्च 2021 में मिल गई थी, तो इसका कंप्लीशन मार्च 2025 में क्यों किया जा रहा है या अभी तक क्यों नहीं बना। अधिशासी अभियंता सेतु निगम ने अवगत कराया की पुल की बनकर तैयार है किंतु एप्रोच मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाकर नहीं दिया गया है जिसके कारण कार्य अवरुद्ध है।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने कहा कि माइंस विभाग द्वारा मिट्टी की स्वीकृति न मिलने के कारण एप्रोच रोड नहीं बन पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अपर जिलाधिकारी को इन दोनों विभागों की धीमी कार्यशैली के विरुद्ध उनके विभागाध्यक्षों को पत्र लिखने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को तत्काल सड़क का कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा, जिससे कि पुल की क्षति पूर्ण की जा सके।