Breaking News

हरियाणा में पहली बार वोट डालेंगे 12 लाख 53 हजार युवा मतदाता

चंडीगढ़,। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि भारत की लोकतंत्र व्यवस्था में हर वोट का महत्वपूर्व योगदान है। चुनाव आयोग चाहता है कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव के पर्व को एक उत्सव की तरह मनाए।

अग्रवाल बुधवार को प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के सम्बंध किये जा रहे प्रबंधों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 12 लाख 53 हजार 170 हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक युवा मतदाता राज्य में होने वाले इस मतदान में भाग लेकर ’चुनाव का पर्व देश का गर्व’ नामक यज्ञ में आहुति अवश्य डालें।

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य ही नहीं बल्कि युग निर्माता भी हैं। युवाओं को बूथ स्तर पर अपने क्षेत्र के किसी खिलाड़ी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, कलाकार को मतदान का आइकाॅन बनाना चाहिए। चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए विशेष प्रबन्ध किये गए हैं ताकि उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत न आए। अगर वे पोलिंग स्टेशन में आकर ही मतदान करना चाहते हैं तो उनके घर से पोलिंग स्टेशन तक ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.