Breaking News

हरियाणा में व्यापारी की हत्या के बाद एनआईए ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में की छापेमारी

जयपुर, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टीम मंगलवार को राजस्थान सहित देश के चार राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि हरियाणा में व्यापारी की हत्या के बाद यह छापेमारी की जा रही है। हत्या करने वाले आरोपितों से हुई पूछताछ के बाद जोधपुर,चूरू, झुंझुनू और बीकानेर में दस से ज्यादा जगहों पर सर्च जारी है। साथ ही हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी तीस से ज्यादा जगहों पर गैंगस्टरों के ठिकानों पर टीमें पहुंची हैं। एजेंसी को इनपुट मिला है यहां लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने ठिकाने बना रखे हैं।

जानकारी के अनुसार रोहतक पुलिस की रडार में आए सचिन हत्याकांड से जुड़े तीन नाबालिगों से हुई पूछताछ में मामले में लॉरेंस गैंग और रोहित गोदारा गैंग के शामिल होने का खुलासा हुआ है। इसके बाद रोहतक पुलिस ने इसकी जानकारी एनआईए के साथ साझा की है। इसके बाद एनआईए ने आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसके तहत चार राज्यों में कार्रवाई की गई। एनआईए ने राजस्थान के छह जिलों में सर्च ऑपरेशन किया। जिसमें लोकल पुलिस भी साथ रही। संभावना है कि एनआईए की एक टीम जयपुर जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गों से भी पूछताछ कर सकती है। सचिन की हत्याकांड ने साबित कर दिया है कि लॉरेस और रोहित गोदारा अपनी गैंग में अब नाबालिगों को शामिल कर रहा है। ऐसे में रोहित के लिए अलग-अलग जेलों में बंद उनके गुर्गे नाबालिग अपचारियों की जानकारी उसे दे रहे हैं। एनआईए इन सभी राज्यों के बाल सुधार गृह में बंद नाबालिगों से भी पूछताछ कर सकती हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.