– एल्डर कमेटी सदस्य के सत्यापन पर अध्यक्ष व महासचिव के हस्ताक्षर से होगा बार के खातों का संचालन
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का 20 मार्च को कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही एल्डर कमेटी ने 21 मार्च को कार्यभार संभाल लिया।
एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता छोटेलाल पांडेय ने गुरुवार को बताया कि कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई एल्डर बैठक में निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन के दैनिक ख़र्च का संचालन एल्डर कमेटी के किसी सदस्य के अनुमोदन से अध्यक्ष अशोक सिंह व महासचिव नितिन शर्मा के हस्ताक्षर से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बार एसोसिएशन के कर्मचारियों के बकाये वेतन, मेडिकल क्लेम, अधिवक्ता निधि आदि के मद में नये सिरे से चेक जारी होंगे और उनका भुगतान किया जाएगा।
कर्मचारियों का वेतन रुके होने के कारण काफी असंतोष था। सफाई व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में खींचतान के कारण कई भुगतान रुके हुए थे।