Breaking News

होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे चलाएगा 28 स्पेशल ट्रेनें

– उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी

मुरादाबाद, । होली के मद्देनजर रेलवे ने अप एंड डाउन की 28 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन पंजाब, दिल्ली, पूर्वांचल व राजस्थान के बीच होगा। त्योहार के मौके पर हजारों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। इन ट्रेनों में आरक्षित व जनरल दोनों टिकट लेकर यात्री बैठ सकेंगे। इसका किराया सामान्य से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा होगा।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी 05565-05566 सहरसा-अंबाला- सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी। 05521-05522 रक्सौल-आनंदविहार-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक चलेगी। 04518-04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 21 से 29 मार्च तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। 04060-04059 आंदविहार-जयनगर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 01664-01663 आनंदविहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से 25 मार्च को सुबह 11 बजकर 10 मिनट बजे चलेगी। 04010-04009 आनंदविहार-जोगबानी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च को आनंद विहार से रात 11 बजकर 45 मिनट बजे चलेगी। 04068-04067 दिल्ली-डिब्रूगढ़-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। 04004-04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 22 से 29 मार्च तक तीन फेरे लगाएगी। 05115-05116 छपरा-आनंदविहार-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो-दो फेरे लगाएगी। 05023-05024 गोरखपुर-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस 24 मार्च से एक अप्रैल तक दो-दो फेरे लगाएगी। 05097-05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक चार फेरे लगाएगी। वहीं 05047-05048 बनारस-आनंद विहार-बनारस एक्सप्रेस 26 मार्च को बनारस से शाम 7 बजकर 20 मिनट बजे चलेगी। 05005-05006 गोरखपुर- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 28 मार्च तक दो फेरे लगाएगी। 05049-05050 छपरा-अमृतसर- छपरा एक्सप्रेस 22 से 30 मार्च तक दो फेरे लगाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.