1 करोड़ 43 लाख की लगत से निर्मित नगर की सईदी रोड पर गड्ढों की भरमार, चलना हुआ दूभर

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मम्मद तैयब पालकी के कार्यकाल में निर्मित है सड़क

मऊ। दो साल पहले नगरपालिका परिषद द्वारा बनवाई गई नगर की सईदी रोड पर इन दिनों बने गड्ढे सड़क निर्माण के मानक की पोल खोल रहें है। यह सड़क पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद तैयब पालकी के कार्यकाल में निर्मित है। अब इस सड़क पर पैदल या फिर वाहन से चलना नगर का दुरूह कार्य है।


विभागीय सूत्रों के अनुसार नगर पालिका परिषद के द्वारा वर्ष 2022 में निर्मित नगर की सईदी रोड पर कन दिनों गड्ढों की भरमार है।

गड्ढे इतने है कि आप गिन नही सकते, इस सड़क के निर्माण में नगर पालिका परिषद ने करीब 01 करोड़ 43 लाख खर्च किया है