( ब्रह्मा नंद पाण्डेय )
मऊ। भाजपा सभासद की गुंडई से परेशान महिला के साथ हुई घटना को दूसरे दिन भी पुलिस द्वारा पंजीकृत नही किये जाने की खबर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हेमलता चौरसिया पत्नी श्री कन्हैया लाल चौरसिया वार्ड नंबर 12 की निवासनी है इनका मकान, भाजपा सभासद राजीव सैनी के मकान के सामने है |
वार्ड नंबर 12 से सभासद माधुरी देवी, सभासद प्रतिनिधी राजीव सैनी व पूर्ण सभासद परिवार पर इनके उपर हमला किये जाने के साथ छेड़छाड़ के अपराध का आरोप है। पीड़िता के अनुसार सभासद द्वारा अतिक्रमण की कोशिश का विरोध करना है जिससे राजीव सैनी व उसके परिवार को गुस्सा आ गया और वह और उसका पुरा परिवार पीड़िता और उसके बेटे और बेटी पे हमला कर दिया जिसका साक्ष्य यह विडियो है, मुझे राजीव सैनी व उसके पिता ने धक्का दिया व छेड़खानी की और हम तीनो पे जानलेवा हमला किया ।
यह अतिक्रमण हटाने को अभी भी तैयार नही है और हम पर हमला करने के कुछ दिन बाद फिर से गली मे कब्ज़ा करने का प्रयत्न किया जिसकी तैयारी मे उसने गुंडे बुला रखे थे |