प्रयागराज । जिला प्रशासन की नाक के निचे रिहायसी भवनो मे निजी नर्सिंग होम के संचालन की खबर है।
झूंसी से लेकर मुख्यालय के अधिकांश इलाको मे रिहायसी भवनो मे नियम विरुद्ध नर्सिंग होम का संचालन देखा जा रहा है। मजे की बात यह है की नेशनल बिल्डिंग कोड के वगैर निर्मित भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल मरीजों को १० मिनट देने पर ४०० रुपये तक की वसूली कर रहे है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार पूरे जिले मे विना नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार निर्मित रिहायसी भवनो मे न तो अग्नि समन की ब्यबस्था है और न ही पर्याप्त पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति है।
जिला मुख्यालय के अधिकांश गलियों मे रिहायसी भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल नियमों के खिलाफ है। खरी दुनिया ने सीएमओ के मोबाइल नम्बर पर इसका कारण जानने के लिए जब फोन किया तो उनके द्वारा मोबाइल नही पिक किया गया।