Breaking News

प्रचार दौरान समय निकाल कर सर्राफा व्यवसाइयो का पूर्व मंत्री ने लिया कुशलक्षेम


(ब्रह्मा नंद पाण्डेय)


मऊ। भाजपा सरकार मे पूर्व मंत्री रहे नितिन गुप्ता को मऊ के सर्राफा व्यवसाइयो ने हाथोहाथ लिया। गुप्ता के सम्मान मे उन्हे जो “फूल” मिले उसको लेकर खुद पूर्व मंत्री भी गदगद दिखे।
राजनितिक हल्के के अनुसार पूर्व मंत्री नितिन गुप्ता भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल मे मंत्री रहे है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्री गुप्ता को मऊ की जनता से सार्वजनिक रूप से मिलने और उनको जानने का जो अवसर मिला उसमे सर्राफा व्यवसाइयो से मिला सम्मान की खास चर्चा रही।

पूर्व मंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान समय निकाल कर जिस तरीके लोगो के घर जाकर कुशलक्षेम लिया, उससे इलाकाई लोगो मे खुशी का माहौल बनता देखा गया।

इस दौरान पूर्व मंत्री से मिलने वालो मे संतोष वर्मा, मनीष वर्मा ,विजय सर्राफ़ ,राघव बरनावल ,विजय वर्मा, डॉ ए कि वर्मा (आवास), संजय वर्मा ,राजन वर्मा अजय गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.