मऊ। सोनीधापा इंटर कॉलेज के मैदान मे भाजपा समर्थको के द्वारा मतदाता पर्ची के बाँटने की आड़ मे मतदान दिवस के दिन भी प्रचार किये जाने की खबर है।
नगर के सहादतपुरा इलाके मे भाजपा समर्थको के द्वारा मतदाताओ को मतदाता पर्ची बाँटने की आड़ मे पार्टी का प्रचार किया जा रहा है।
मजे की बात यह है कि इस इलाके से कई अफसरों के वाहन भी गुजरे लेकिन अभी तक इस पर किसी अफसर की नजर नही पड़ी है। नगर मजिस्ट्रेट ने इस प्रचार को नियम विरुद्ध करार देते हुए कार्यवाहिबकी बात कही है