मऊ। जिले में अबैध हॉस्पिटलों की जाँच को बनी टीम का नगर मजिस्ट्रेट मऊ को साथ नही मिल रहा है। सीएमओ के अधीन गठित चिकित्स्कों की टीम के किसी भी डॉक्टर ने जाँच के वावत नगर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क नही किया है।
विभागीय सुत्रो के अनुसार जिले में अबैध हॉस्पिटल्स की जाँच के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर सोएमओ द्वारा गठित टीम के किसी भी डॉक्टर द्वारा जाँच के वावत नगर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क नही किया है। टीम के डॉक्टर्स का नगर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क नही करने के कारण जिले के अबैध हॉस्पिटलों के खिलाफ जाँच का कार्य अब तक बाधित है।
बताते चले कि सीएमओ दफ्तर जिले मैबैध हॉस्पिटलों के संचालन को निर्वाध चलने देना चाहते है और जबसे जिलाधिकारी के द्वारा जांच के लियटीम गठित करने का आदेश दिया गया है तब से सीएमओ दफ्तर के जिम्मेदारो में परेशानी है। परेशान जिम्मेदार हॉस्पिटलों की जाँच न हों इसके लिए पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करने में कोई कर आहेश नही छोड़ने के मूड में है।