सरफराज अहमद
मऊ। नगर के वार्ड नंबर २१ के सभासद अशोक राजभर ने अपने कई साथियो संग नन्द लाल राजभर को मारपीट कर घायल किये जाने की खबर है, इलाकाई लोगो ने घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया है।
सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज का खरी दुनिया पुष्टि नहीं करती है लेकिन चहु ओर नगर के वर्ड नंबर २१ के सभासद अशोक राजभर द्वारा अपने साथियो के साथ लाठी डंडे और लात घुसो से मारने का वायरल फुटेज चर्चा का विषय बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस वायरल फुटेज को लेकर अंजान बनी हुई है।